Maharashtra: नागपुर में बारिश के कारण दीवार ढही, कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका, राहत बचाव कार्य जारी

महाराष्ट्र के नागपुर जिले में बृहस्पतिवार शाम तेज हवाओं और बारिश के कारण कुछ पेड़ गिर गए और एक परिसर की एक दीवार ढह गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 April 2023, 10:08 AM IST
google-preferred

नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर जिले में बृहस्पतिवार शाम तेज हवाओं और बारिश के कारण कुछ पेड़ गिर गए और एक परिसर की एक दीवार ढह गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि गोंडवाना स्क्वेयर के पास जेपी हाइट्स में दीवार गिर गई और मलबे में कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है।

अधिकारी ने बताया, 'एक व्यक्ति को बचा लिया गया है और उसे अस्पताल ले जाया गया। घटनास्थल पर बचाव अभियान चल रहा है।'

No related posts found.