UGC NET Result: यूजीसी नेट परीक्षा परिणाम को लेकर जानिये ये बड़ा अपडेट

यूजीसी नेट परीक्षा देने वालों छात्रों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। एनटीए ने परिणाम की तिथि का ऐलान कर दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में जानिए कब आएगा यूजीसी नेट का परिणाम।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 January 2024, 5:10 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: यूजीसी नेट परीक्षा देने वालों छात्रों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने परिणाम की तिथि का ऐलान कर दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यूजीसी नेट परिक्षा के परिणाम 17 जनवरी 2024 को घोषित किए जाएंगे।

रिजल्ट में क्यों हुई देरी?

यूजीसी नेट परीक्षा का परिणाम आज जारी होने वाला था। लेकिन चेन्नई और आंध्र प्रदेश में आये प्राकृतिक आपदा के चलते कुछ छात्रों के लिए दोबारा इसका आयोजन किया गया। जिस वजह से नतीजे आने में देरी हो गई। 

यहां करें रिजल्ट चेक

अभ्यर्थी नीचे बताए गए तरीके और लिंक पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं।

1) सबसे पहले आप ugcnet.nta.nic.in पर जाएं
2) इसके बाद होमपेज पर परिणाम के लिंक पर क्लिक करें
3) नया पेज खुलने के बाद अपने डिटेल्स, जैसे- एप्लीकेशन नंबर, जन्म की तिथि व मांगे गए संबंधित जानकारियां भरिए
4) परिणाम आपके सामने शो करने लगेगा
5) फिर आप इसे डाउनलोड करके, इसका प्रिंट निकलवा लें।

अभ्यर्थियों की संख्या 

बता दें कि नेट यूजीसी परीक्षा में 9 लाख 45 हजार 918 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। इसका आयोजन 292 शहरों में 6 से 19 दिसंबर के दौरान किया गया था। परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थी, असिस्टेंट प्रोफेसर बन जाते हैं।