West Bengal Election: कोरोना भय के बीच भी पश्चिम बंगाल में बंपर वोटिंग, 6 बजे तक 78.36 फीसदी मतदान

बंगाल में आज पांचवें चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं। मतदान केद्रों के बाहर सुबह से ही लोगों की लंबी कतार लगी हुई दिखीं। जानिए ताजा अपडेट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 17 April 2021, 6:28 PM IST
google-preferred

कोलकाताः पश्चिम बंगाल में आज पांचवें चरण की वोटिंग हो रही है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच भी पोलिंग बूथों पर लोगों की लंबी लाइन देखीं गईं। लोगों ने पांचवे चरण में भी बंपर वोटिंग की। राज्य में शाम 6 बजे तक पूरे राज्‍य में 78.36 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

कोरोना संकट के बीच पश्चिम बंगाल में 6 जिलों की 45 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। ये 45 सीटें उत्तर 24 परगना, पूर्ब बर्धमान, नादिया, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कलिम्पोंग जैसे जिलों की हैं।  

इस दौरान तृणमूल कांग्रेस ने ममता बनर्जी और पार्था प्रतीम रे के बीच फोन बातचीत रिकॉर्डिंग मामले को लेकर पश्चिम बंगाल के चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा है।

वहीं दूसरी और मतदान शुरू होने के एक घंटे के भीतर उत्तर 24 परगना जिले के कमारहाटी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में एक बूथ पर भारतीय जनता पार्टी के पोलिंग एजेंट को दिल का दौरा पड़ने की घटना सामने आई है। चुनाव आयोग ने भाजपा पोलिंग एजेंट के मौत की रिपोर्ट मांगी है। भाजपा पोलिंग एजेंट की पहचान अभिजीत भट्टाचार्य के रूप में हुई है। वह उत्तर 24 परगाना जिले के कमारहाटी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बूथ संख्या 107 पर तैनात था।

इसके अलावा साल्ट लेक के विधाननगर के तहत आने वाले शांतिनगर में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के कार्यकताओं ने एक-दूसरे पर पथराव किया और ईंटें फेंकी, जहाँ प्रतिद्वंदी पार्टियों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाया कि मतदाताओं को मतदान केन्द्र में जाने से रोका जा रहा था।