

वीवो कंपनी जल्दी ही भारत में Vivo T4x 5G स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। इस फोन की सारी डिटेल और फीचर्स के लिये पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट
नई दिल्ली: भारत में सबसे ज्यादा चलने वाली स्मार्टफोन कंपनी वीवो अपना न्यू फोन Vivo T4x 5G को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने पिछले सप्ताह फोन का टीजर शेयर करके जानकारी दी थी कि वह टी सीरीज का नया फोन भारत में जल्द लॉन्च करेगी।
हालांकि अब कंपनी ने स्मार्टफोन के लॉन्च डेट से पर्दा उठा दिया है। कंपनी अपना यह फोन 5 मार्च को भारत में लॉन्च करेगी।
डाइनामाइट न्यूज़ के सवांददाता के अनुसार, वीवो कंपनी आने वाले बुधवार 5 मार्च को Vivo T4x 5G को लॉन्च करने वाली है। कंपनी इस दिन 12 बजे यूजर्स के साथ स्मार्टफोन की जानकारी और प्राइस का ऐलान कर देगी। इस बात की जानकारी कंपनी ने खुद सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट करके दी है।
कंपनी ने पोस्ट में यह भी कहा है कि स्मार्टफोन की सेल ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर होगी। कंपनी फोन के फीचर्स लॉन्च के समय ही बताएगी, अभी तक कंपनी ने फीचर्स की कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि फोन लॉन्च से पहले इसके फीचर्स लीक हो गए हैं। आइए फिर जानते हैं स्मार्टफोन के लीक फीचर्स व प्राइस के बारे में।
Vivo T4x 5G के लीक स्पेसिफिकेशंस
लीक स्पेसिफिकेशंस के मुताबिक, कंपनी अपने इस न्यू फोन में MediaTek Dimensity 7300 का प्रोसेसर दे सकती है। कंपनी स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर सेटअप कैमरा दे सकती है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का हो सकता है।
बैटरी लाइफ
बैटरी लाइफ में कंपनी 6,500mAh की बैटरी दे सकती है जिसके साथ 45 वॉट का फास्ट चार्जर हो सकता है।
Vivo T4x 5G की कीमत
स्मार्टफोन को लेकर कहा जा रहा है कि कंपनी इस स्मार्टफोन को लो बजट के साथ पेश करेगी। प्राइस को लेकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी इस स्मार्टफोन को 14,499 रुपए के कीमत में सेल कर सकती है।