मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद की एक स्कूल टीचर को छात्रों से कुर्सियों के पुल बनवा कर जलभराव को पार करना काफी भारी पड़ गया। शिक्षा विभाग ने शिक्षिका पर कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया है।
यह भी पढ़ें: अलीगढ़ में फ्लाईओवर से नीचे गिरी 40 यात्रियों से भरी यूपी रोडवेज की बस
मथुरा के घटना का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें: गोरखपुर एयरपोर्ट से उड़ानों के निरस्त होने का सिलसिला जारी, परेशानियों से जूझ रहे यात्री
ये वायरल वीडियो मथुरा के दघेंटा प्राथमिक विद्यालय का है। वीडियो में स्कूल की टीचर बारिश के गंदे पानी से बचने के लिए छात्रों से कुर्सियों का एक पुल बनवाया, जिस पर चढ़कर उसने जलभराव को पार किया। वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने शिक्षिका पर कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया।