

एक्टर धनुष और एक्ट्रेस काजोल की आने वाली फिल्म ‘वीआईपी 2’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।
नई दिल्ली: धनुष और काजोल की आने वाली फिल्म 'वीआईपी 2' का ट्रेलर तमिल भाषा में रिलीज कर दिया गया है। ये ट्रेलर न सिर्फ मजेदार है बल्कि फिल्म की कहानी के बारे में भी काफी कुछ साफ कर रहा है। इसके साथ ही पहली बार काजोल और धनुष फिल्म में साथ नजर आने वाले है इसलिए भी ये फिल्म दोनों के फैंस के लिए काफी खास है।
यह भी पढ़े: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार जल्द ही बनेंगे प्रधानमंत्री..
फिल्म का पोस्टर और टीजर पहले ही रिलीज कर दिए गए हैं फैंस ने उन्हे भी काफी पसंद किया था। इस ट्रेलर को देखने के बाद सभी फिल्म को देखने के लिए काफी उत्साहित होते दिख रहे हैं।
धनुष इसमें रघुवरन के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म के पहले पार्ट में दिखाया गया था कि रघुवरन अपने सपने पूरा करना चाहते हैं और इसके बीच उन्हें कई जॉब के ऑफर मिले लेकिन उन्होंने अपने सपने के खातिर सब ठुकरा दिए। इसके बाद अंत में दिखाया गया कि उन्होंने अपना सपना पूरा कर लिया है। वहीं कहा जा रहा है कि इसके सीक्वल में रघुवरन के जीवन के आगे का सफर दिखाया जाएगा।
यह भी पढ़े: शाहरुख खान पर केस दर्ज, रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप
यह भी पढ़े: करण जौहर: अबराम में अभिनेता के गुण दिखने लगे
साथ ही काजोल का भी फिल्म में अहम रोल है। ये फिल्म Velaiilla Pattadhari की सीक्वल है। Velaiilla Pattadhari 2 में कई बदलाव किए गए हैं। इसके पहले पार्ट को जहां वेलराज ने डायरेक्ट किया था। लेकिन अब दूसरे पार्ट का डायरेक्शन सौन्दर्य रजनीकांत ने किया है। फिल्म 28 जुलाई को रिलीज की जाएगी।
No related posts found.