

महराजगंज में सड़क हादसे बढते जा रहे हैं। जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र में बाइक और बोलेरों की आपस में टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार का पैर टूट गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी ख़बर
महराजगंजः जनपद में सड़क हादसे बेकाबू होते जा रहे हैं। गुरूवार को बृजमनगंज थाना क्षेत्र के सोनाबंदी चैराहे पर एक बाइक और बोलेरो में भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक सवार का पैर टूट गया है। मौके पर मौजूद लोगों ने एम्बुलेंस बुलाकर घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि सोनाबंदी चैराहे पर तेज गति से एक बाइक सवार जा रहा था। इसी दौरान लोटन की तरफ से आ रही बोलेरो ने बाइक सवार को ठोकर मार दिया। जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा और उसका एक पैर टूट गया है।
घायल युवक को इलाज़ के लिए अस्पताल पहुंचा दिया गया है।
No related posts found.