Manipur Violence: मणिपुर में आखिर कब थमेगी हिंसा? बंदूकधारियों की गोलीबार में दो और लोगों की मौत, जानिये ताजा स्थिति

मणिपुर के बिश्नुपुर जिले में अज्ञात बंदूकधारियों की गोलीबारी में कम से कम दो ‘ग्राम स्वयंसेवक’ मारे गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 2 July 2023, 1:41 PM IST
google-preferred

इंफाल: मणिपुर के बिश्नुपुर जिले में अज्ञात बंदूकधारियों की गोलीबारी में कम से कम दो ‘ग्राम स्वयंसेवक’ मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि खोइजुमंतबी गांव में रविवार देर रात यह घटना तब हुई जब ‘ग्राम स्वयंसेवक’ अस्थायी बंकर से इलाके की रखवाली कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि यह खबर मिलने तक भारी गोलीबारी जारी थी। अधिकारी ने हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई।

पूर्वोत्तर राज्य में मेइती और कुकी समुदायों के बीच जातीय हिंसा में अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मेइती समुदाय को अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा दिए जाने की मांग के विरोध में तीन मई को पर्वतीय जिलों में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ आयोजित किए जाने के बाद मणिपुर में हिंसा भड़क उठी थी।

मणिपुर की 53 प्रतिशत आबादी मेइती समुदाय की है और यह मुख्य रूप से इंफाल घाटी में रहती है। वहीं, नगा और कुकी जैसे आदिवासी समुदायों की आबादी 40 प्रतिशत है और यह मुख्यत: पर्वतीय जिलों में रहती है।

Published : 
  • 2 July 2023, 1:41 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement