Assembly Elections: राजस्थान में चुनाव आचार संहिता का जमकर उल्लंघन, जानिये अब तक कितनी शिकायतें हुईं दर्ज

राजस्थान में निर्वाचन आयोग के ‘सी-विजिल’ ऐप पर विधानसभा चुनाव 2023 में आचार संहिता उल्लंघन की अब तक 15 हजार से अधिक शिकायतें प्राप्त हुई हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 19 November 2023, 3:35 PM IST
google-preferred

जयपुर: राजस्थान में निर्वाचन आयोग के ‘सी-विजिल’ ऐप पर विधानसभा चुनाव 2023 में आचार संहिता उल्लंघन की अब तक 15 हजार से अधिक शिकायतें प्राप्त हुई हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राज्य में आचार संहिता उल्लंघन की जो भी शिकायतें ‘सी-विजिल’ ऐप पर मिल रही हैं, उन पर यथासभंव सौ मिनट की तय समय सीमा में ही कार्रवाई कर उनका निस्तारण किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि ‘सी- विजिल’ के माध्यम से रविवार तक कुल 15,222 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, इनमें से सही पाई गई 5,757 शिकायतों में अधिकांश का निराकरण कर दिया गया है, शेष आठ शिकायतों पर जांच और निर्णय की कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने बताया कि जयपुर जिले में सबसे ज्यादा 2310 शिकायतें मिली हैं। इनमें सही पायी गयी 908 शिकायतों में अधिकांश का निराकरण कर दिया है। शेष दो शिकायतों की जांच की जा रही है।

Published : 
  • 19 November 2023, 3:35 PM IST

Related News

No related posts found.