धानी में सिंचाई विभाग के जेई को ग्रामीणों ने घेरा, जानिये पूरा मामला
महराजगंज जनपद के धानी में सिंचाई विभाग के ठेकेदार को ग्रामीणों द्वारा घेरे जाने का मामला प्रकाश में आया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
धानी बाजार (महराजगंज): धानी बाजार में राप्ती नदी के बंधे पर पत्थर लगाने में मानकों का उल्लंघन करने का मामला प्रकाश में आया है। इसको लेकर शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने न केवल ठेकेदार को घेरा बल्कि डीएम को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम फरेंदा को भी सौंपा है।
जानें पूरा मामला
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार धानी बाजार में खडखडिया पुल के पूरब पूर्व विधायक स्व. गौरीराम के घर के समीप स्थानीय लोगों का छठ घाट है। ठेकेदार ने राप्ती नदी के बंधे पर पत्थर लगाने का कार्य किया है। इस कार्य में छठ घाट की सीढ़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
यह भी पढ़ें |
टेढ़ी ग्राम पंचायत में 31 लाख रुपये के घोटाले का पर्दाफाश, पूर्व प्रधान की संपत्ति से होगी नीलाम
तमाम बार नागरिकों ने ठेकेदार से इसकी मरम्मत कराने का आग्रह किया किंतु कोई सुनवाई नहीं हुई। अब छठ पर्व नजदीक है। इसको लेकर नागरिकों का गुस्सा अब सडकों पर फूट पड़ा है। शुक्रवार को लोगों द्वारा ठेकेदार का घेराव किया गया। नागरिकों ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी महराजगंज को एक प्रार्थना पत्र भी भेजा है।
यह लगाए आरोप
नागरिकों ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से आरोप लगाए हैं कि कुछ माह पूर्व ड्रेनेज/बंधा विभाग द्वारा बंधे के किनारे बोल्डर लगाने का कार्य किया गया। इसमें छठ घाट की अधिकांशी सीढ़ी क्षतिग्रस्त हो गई हैं। जबकि ठेकेदार ने इसकी मरम्मत का आश्वासन भी दिया था किंतु अब वह ठीक कराने में हीलाहवाली कर रहा है।
यह भी पढ़ें |
ठूठीबारी में सामने आया दोहरी नागरिकता का मामला, जानिये पूरा खुलासा
इसको लेकर आक्रोश है। लोगों ने छठ पर्व से पहले सीढ़ी की मरम्मत कार्य पूरा कराने की मांग की है।
यह रहे शामिल
प्रार्थना पत्र सौंपने वालों में वीरेंद्र सिंह, गोपाल सिंह, जगदीश यादव, विशाल कुमार, दर्शन, सुशील शर्मा, जगरनाथ, राहुल गुप्ता, आशीष, अनिल कुमार गुप्त आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।