महराजगंज: प्रधानाध्यापिका पर मिड डे मील का राशन अपने घर ले जाने का आरोप, ग्रामीणों ने पकड़ी गाड़ी, जानिये पूरा मामला

बृजमनगंज ब्लॉक क्षेत्र में ग्रामीणों ने मिड डे मिल का राशन किसी और जगह ले जाते हुए एक गाड़ी को पकड़ा है। जिसके बाद से प्रधानाध्यापिका की भूमिका सवाल खड़े होना शुरू हो गए है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 13 March 2022, 7:00 PM IST
google-preferred

कोल्हुई (महराजगंज): बृजमनगंज ब्लॉक के ग्राम मैनहवा के कासिमपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रमेश सिंह ने गंभीर आरोप लगाया है। प्रधानाध्यापिका पर मिड डे मील (एमडीएम) का राशन अपने घर ले जाने का आरोप है। राशन ले जाती पिकअप गाड़ी को ग्रामीणों द्वारा रोक लिया गया। आरोप है कि शिक्षिका कोटेदार के वहां से राशन रिसीव करने के बाद छात्रों का राशन स्कूल न ले जाकर अपने घर की तरफ लेकर जा रही थी।

इस मामले में प्रधान प्रतिनिधि ने कोल्हुई पुलिस को मामले की तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

ग्रामीणों का कहना है कि इस मामले की जानकारी जैसे ही प्रधान प्रतिनिधि को लगी कि एमडीएम का राशन मैडम अपने घर लेकर जा रही है तब ग्रामीणों के साथ बाइक से पीछा कर स्कूल से कुछ दूरी पर रोकवा लिया गया। मामले की जानकारी कोल्हुई पुलिस को दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस पिकअप को राशन के साथ थाने लेकर आयी है।

अब इस मामले में प्रधान प्रतिनिधि ने तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की है। एमडीएम का राशन ले जाते हुए पकड़े गए गाड़ी के ड्राइवर ने बताया कि राशन के बारे में मुझे कुछ पता नहीं है कासिमपुर के प्राथमिक विद्यालय की हेडमास्टर ने राशन पहुंचाने को कहा था। कोल्हुई पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी गई है।

Published : 
  • 13 March 2022, 7:00 PM IST

Related News

No related posts found.