भगवानपुर में ग्रामीणों ने किया वोट का बहिष्कार, प्रदर्शन करने पर कई लोग हिरासत में, जानिए पूरा मामला

डीएन संवाददाता

फरेंदा ब्लॉक के भगवानपुर में ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार किया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर



फरेंदा (महराजगंज): लोकसभा चुनाव के सातवे और आखिरी दौर में फरेंदा ब्लॉक के भगवानपुर में ग्रामीणों ने सड़क, बिजली और पानी को लेकर वोट का बहिष्कार किया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार फरेंदा ब्लॉक के भगवानपुर के सैकड़ो ग्रामीणों ने खराब सड़के, बिजली और पानी को लेकर वोट का बहिष्कार किया है। 

 

ग्रामीणों का कहना है कि कुछ महीने पहले हम लोग जिम्मेदारों से मिलकर अपनी समस्याओं को बताए लेकिन गिट्टी बिछाकर भूल गए।

अब हालत यह है कि आए दिन लोग गिरकर जख्मी हो रहे है।

यह भी पढ़ें | ग्राम प्रधान ने निर्माणाधीन दीवार गिराई, गांव में दहशत का माहौल, मामला थाने पहुंचा

यही नहीं गांव में बिजली का पोल तो खड़ा है लेकिन उसमें बिजली नहीं आती है। 
आज वोट का बहिष्कार के दौरान ग्रामीणों ने बूथ पर भीड़ इकठ्ठा कर लिए थे।

इस दौरान सुरक्षा कर्मियों ने प्रदर्शन कर रहे लगभग 4 लोगों को अपने साथ उठा ले गई है।

अब ग्रामीणों का कहना है कि जब तक हिरासत में लिए हुए उपेंद्र पासवान पुत्र रामशंकर, दुर्गेश, अविनाश पासवान, अवधेश पासवान, आनंद पासवान, लोगों को छोड़ा नहीं जाएगा तब तक हम लोग वोट नहीं देंगे।

यह भी पढ़ें | DN Exclusive: लोकसभा चुनाव में नेताओं का गांव में प्रवेश वर्जित, वोटिंग का बहिष्कार, जानिये क्यों धरना-प्रदर्शन कर रहे मऊ के लोग

इस संबंध में क्षेत्राधिकारी फरेंदा अनिरूद्ध कुमार ने कहा कि ग्रामीण विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।

कुछ लोगों को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। बाकी लोग मतदान कर रहे हैं। 










संबंधित समाचार