महराजगंज: मुआवजा को लेकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, विरोध प्रदर्शन करते हुए खड़ा किया हंगामा

गोरखपुर-सौनौली मार्ग चौड़ीकरण में मुआवजा की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सम्पतिहा चौराहा जाम कर दिया। डाइनामाइट न्यूज़ पढ़िये पर पूरी खबर

Updated : 23 January 2023, 4:37 PM IST
google-preferred

महराजगंजः गोरखपुर-सोनौली मार्ग चौड़ीकरण का कार्य शुरू हो गया है। मुआवजा न मिलने से ग्रामीणों में भारी गुस्सा है। सोमवार को मुआवजा की मांग लेकर ग्रामीणों ने सम्पतिहा चौराहा को जाम कर दिया। जिससे सड़कों पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। इस दौरान आने-जाने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों का आरोप है कि बिना मुआवजा की रकम खाते में आए ही मकान व दुकान को तोड़ा जा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक गोरखपुर-सौनाली राजमार्ग का चौड़ीकरण का कार्य शुरू हो गया है। सम्पतिहा चौराहे पर भी कई दुकान और मकान सड़क की जद में है। इसे तोड़ने के लिए अचानक बुलडोजर मौके पर पहुंचा।

अधिकारियों की इस कार्यवाही से ग्रामीण उग्र हो गए और सम्पतिहा चौराहे पर सड़क को जाम दिया और जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने बताया कि पहले तय था कि मुआवजा खाते में आने के बाद सड़क चौडीकरण का कार्य शुरू होगा। कुछ लोगों के खाते में मुआवजा की रकम आई है, लेकिन बहुत से ऐसे लोग भी है जिनके खाते में अभी तक मुआवजा का पैसा नही आ सका है। ग्रामीणो ने कहा कि बिना मुआवजा का पैसा दिए ही सड़क पर स्थित दुकान व मकान को नहीं तोड़ने दिया जाएगा।

मौके पर पहुंचे एसडीएम
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस  मामले को शांत कराने के प्रयास में नजर आए। इसके बाद भी ग्रामीण अपनी मांग पर डटे रहे। इसके बाद एसडीएम नौतनवा दिनेश मिश्र भी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण उनकी बात सुनने को तैयार नही हुए। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बिना मुआवजा दिए ही हमारी मकान व दुकान तोड़ी जा रही है। इसे कत्तई बर्दाश्त नहीं करेंगें।

ग्रामीणों को मिली है नोटिस
राष्ट्रीय राजमार्ग प्रशासन गोरखपुर के प्राधिकृत अधिकारी ने ग्रामीणों को नोटिस भेजी है। नोटिस में बताया गया है कि राष्टृीय राजमार्ग 29 ई के किमी 0 से किमी 79,540 तक के चार लेन चौड़ीकरण के अतर्गत संपतिहा चौराहे का अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू की गई है। नोटिस में चेतावनी भी दी गई गई है कि जिनके मकान व दुकान अतिक्रमण के जद में। वह तत्काल अपना अतिक्रमण हटा ले अन्यथा अतिक्रमण हटाने में हुए खर्च भी उनसे वसूल किया जाएगा।

No related posts found.