टीम इंडिया के लिए अच्‍छी खबर, चोट के बाद फिट होकर नेट प्रैक्टिस में लौटे ये खिलाड़ी

वर्ल्ड कप 2019 से ठीक पहले टीम इंडिया के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के अपने अभियान को शुरू करने से पहले भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर ये है कि टीम के दो हरफनमौला खिलाड़ी फिट हो गए हैं।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 May 2019, 6:31 PM IST
google-preferred

लंदन: बीसीसीआइ द्वारा जारी सूचना के मुताबिक केदार जाधव और विजय शंकर बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शंकर के नेट पर अभ्यास करते हुये एक वीडियो भी साझा किया है।

बीसीसीआई ने आधिकारिक ट्विटर पर कहा, द ओवल में शंकर के हाथ में चोट लग गयी थी, लेकिन हम विजय शंकर को नेट पर देखकर बहुत खुश हैं। वहीं केदार जाधव को कार्डिफ के मैदान में नेट्स में प्रैक्टिस करते हुए देखा गया। 

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड पहुंची टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम में केदार जाधव और विजय शंकर भी शामिल थे। केदार जाधव आइपीएल के दौरान चोटिल हुए थे, जबकि विजय शंकर पहले वार्मअप मैच से एक दिन पहले नेट प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए थे।

Published : 

No related posts found.