विजय रूपाणी ने गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

गुजरात में एक बार फिर मुख्यमंत्री के रूप में विजय रूपाणी ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। मुख्यमंत्री के अलावा 9 कैबिनेट मंत्री, 10 राज्य मंत्री ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 December 2017, 11:37 AM IST
google-preferred

अहमदाबाद: गुजरात में विजय रूपाणी ने एक बार फिर से सीएम पद की शपथ ली। मुख्यमंत्री के अलावा 9 कैबिनेट मंत्री, 10 राज्य मंत्री ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ। इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण अडवाणी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के अलावा बीजेपी के कई गणमान्य नेता शामिल हुए। 

नितिन पटेल ने भी उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। वे भी दूसरी बार राज्य के डिप्टी सीएम बने हैं।

डिप्टी सीएम की शपथ लेते नितिन पटेल

शपथ ग्रहण सामारोह के लिए एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह शपथ ग्रहण समारोह समारोह गांधीनगर के सचिवालय पर आयोजित किया गया। रूपाणी को मुख्यमंत्री पद की शपथ गुजरात के राज्यपाल ओपी कोहली ने दिलाई।

No related posts found.