Vijay Kadam: इस मशहूर अभिनेता की कैंसर से मौत, जानें कैसे हुए थे मशहूर
मराठी सिनेमा के दिग्गज एक्टर विजय कदम का निधन हो गया है। अभिनेता विजय कदम ने आज सुबह अपने घर में ही अंतिम सांस ली। इस लेख में आज हम जानेंगे विजय कदम कैसे लोकप्रिय हुए और किन-किन फिल्मों ने अपना किरदार निभाया।
Vijay Kadam Death: मराठी सिनेमा (Marathi Cinema) के दिग्गज एक्टर विजय कदम का आज सुबह निधन हो गया है। विजय बहुमुखी अभिनय क्षमताओं के लिए जाने जाने जाते थे। उन्होंने हास्य भूमिकायें भी बहुच अच्छे से निभाई। विजय कदम 1980 और 90 के दशक की शुरुआत में काफी ज्यादा लोकप्रिय थे। अभिनेता विजय कदम ने आज सुबह अपने घर में ही अंतिम सांस ली। उनकी मौत के बाद से घर में मातम छाया हुआ है।
विजय कदम काफी समय से कैंसर (Cancer) से पीड़ित थे। काफी दिनों तक इलाज चलने के बाद आज सुबह वह इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए। बता दें कि अभिनेता विजय कदम के पार्थिव शरीर का आज देर रात अंधेरी में अंतिम संस्कार किया जाएगा। विजय कदम की मौत के बाद मराठी सिनेमा में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। मराठी सिनेमा सहित अन्य दिग्गज उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है।
कैसे हुई विजय के करियर की शुरुआत
अभिनेता विजय कदम ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत थिएटर से की थी। इसके बाद उन्होंने मराठी फिल्मों में काम किया था। विजय के परिवार में उनकी पत्नी और एक बेटा था। अभिनेता का कार्यक्रम 'विच्चा माझी पूरी कर हे लोकनाट्य', 'खुमखुमी' दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हुये थे। उन्हें बहुमुखी प्रतिभा का धनी भी कहा जाता था।
कब हुए लोकप्रियय़
अभिनेता विजय कदम ने 1980 के दशक में फिल्मों में छोटे रोल्स से दर्शकों की खूब सराहना बटोरी थी। चश्मेंबहादुर, हल्ड रुसली कुंकु हसलाम, पुलिस लाइन और अमी दोघ राजा रान' जैसी उनकी फिल्में काफी पॉपुलर हुई थीं। विजय कदम (Vijay Kadam) की मौत के बाद फैंस सोशल मीडिया पर अभिनेता को श्रद्धांजलि भी दे रहे हैं। विजय कदम कॉमेडी और गंभीर दोनों रोल्स के लिये लोकप्रिय थे।