इंदिरा गांधी पर बनने वाली वेब सीरीज के लिए कड़ी मेहनत कर रही है विद्या बालन

इंदिरा गांधी की बॉयोपिक वेब सीरीज को लेकर सुर्खियों में छाई हुईं हैं। विद्या बालन इस प्रोजेक्ट के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं। शायद यही वजह हैं कि उन्होंने इसके अलावा किसी और प्रोजेक्ट के साथ नहीं जुड़ रही हैं।

Updated : 4 May 2019, 6:39 PM IST
google-preferred

मुंबई: बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिये मशहूर विद्या बालन, इंदिरा गांधी पर बनने वाली वेब सीरीज के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं। शायद यही वजह हैं कि वह इसके अलावा किसी और प्रोजेक्ट के साथ नहीं जुड़ रही हैं। 

बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक फिल्मों का चलन जोरों पर है। विद्या बालन इन दिनों इंदिरा गांधी की बॉयोपिक वेब सीरीज को लेकर सुर्खियों में छाई हुईं हैं। विद्या बालन इस प्रोजेक्ट के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं।

कार्तिक आर्यन-जैकलीन फर्नांडिस की जोड़ी इस मूवी के सीक्वल में आयेंगे नजर

साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि विद्या इस वेब सीरीज के साथ एक प्रोड्यूसर के तौर पर एक नई शुरुआत कर रही हैं।

यह सि‍रीज सागरिका घोष की किताब 'इंदिरा: इंडियाज मोस्ट पावरफुल वुमन' पर आधारित होगी। विद्या इसको लेकर काफी उत्‍साहित हैं क्योंकि वह इंदिरा गांधी का किरदार काफी समय से निभाना चाहती थीं।

मर्दानी 2 का फर्स्‍ट लुक सामने आया, दमदार लुक में दिखी रानी मुखर्जी

विद्या बालन फिल्म 'मिशन मंगल' में भी नजर आएंगी। इस फिल्म में अक्षय कुमार, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा भी अहम भूमिका में है। जगन शक्ति फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं।

Published : 
  • 4 May 2019, 6:39 PM IST

Related News

No related posts found.