कार्तिक आर्यन-जैकलीन फर्नांडिस की जोड़ी इस मूवी के सीक्वल में आयेंगे नजर

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन और एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस की जोड़ी इस फिल्म के सीक्वल में काम करते नजर आयेंगे। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें क्या है कार्तिक आर्यन-जैकलीन फर्नांडिस की मूवी का नाम..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 April 2019, 3:14 PM IST
google-preferred

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन और जैकलीन फर्नांडीस की जोड़ी फिल्म चश्मे बद्दूर के सीक्वल में काम करती नजर आ सकती है। बॉलीवुड में चर्चा थी कि कार्तिक आर्यन और जैकलीन फर्नांडीस की जोड़ी दक्षिण भारतीय फिल्म 'किरिक पार्टी' के रीमेक में काम करेंगी लेकिन बात नही बन सकी। अब यह जोड़ी पहली बार फिल्म 'चश्मे बद्दूर' के सीक्वल में नजर आएंगी।

 

चर्चा है कि इस फिल्म के निर्माता स्क्रिप्ट के साथ कार्तिक और जैकलीन से मिले हैं और उन्हें पूरा कॉन्फिडेंस है कि यह जोड़ी इस सीक्वल में काम करेगी। जैकलीन को स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई है और जल्द इसके लिए हामी भर सकती हैं। निर्माताओं को यकीन है कि कार्तिक आर्यन ना सिर्फ इस फिल्म में अपनी वैल्यू एड करेंगे बल्कि वह इस प्रोजेक्ट को यादगार बनाने में कामयाब होंगे। अब जल्द ही निर्माता कार्तिक के साथ मीटिंग कर बाकी बची औपचारिकताओं को पूरा करेंगे। यदि सबकुछ ठीक रहा तो फैंस को सिल्वर स्क्रीन पर जैकलीन और कार्तिक की फ्रेश जोड़ी देखने को मिल सकती है। (वार्ता)

No related posts found.