UP Police: यूपी पुलिस के सब इंस्पेक्टर का रिश्वत लेने का वीडियो वायरल, हुई ये कार्रवाई, जानिये मऊ का पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में एक उप निरीक्षक का कथित तौर पर रिश्वत लेते वीडियो सामने आने के बाद उसे निलंबित कर दिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

उप निरीक्षक द्वारा रिश्वत लेने का वीडियो वायरल
उप निरीक्षक द्वारा रिश्वत लेने का वीडियो वायरल


मऊ: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में एक उप निरीक्षक का कथित तौर पर रिश्वत लेते वीडियो सामने आने के बाद उसे निलंबित कर दिया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

मोहम्मदाबाद के पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय ने चिरैयाकोट थाने के उप निरीक्षक राम मूरत यादव का रिश्वत लेने वाला वीडियो सार्वजनिक होने के बाद मामले की जांच कराई, जिसमें वह दोषी पाया गया।

पुलिस क्षेत्राधिकारी सिंह ने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने यादव को बृहस्पतिवार को निलंबित कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह रिश्वत एक मामले से आरोपी का नाम हटाने के लिए ली गयी थी।










संबंधित समाचार