गूगल के उपाध्यक्ष ने तेलंगाना मुख्यमंत्री से की मुलाकात , जानिए क्या हुई बात

डीएन ब्यूरो

गूगल के उपाध्यक्ष चंद्रशेखर थोटा ने बृहस्पतिवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी के साथ शिष्टाचार मुलाकात की और राज्य सरकार के साथ मिलकर काम करने की इच्छा व्यक्त की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

गूगल के उपाध्यक्ष ने तेलंगाना मुख्यमंत्री से की मुलाकात
गूगल के उपाध्यक्ष ने तेलंगाना मुख्यमंत्री से की मुलाकात


हैदराबाद:  गूगल के उपाध्यक्ष चंद्रशेखर थोटा ने बृहस्पतिवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी के साथ शिष्टाचार मुलाकात की और राज्य सरकार के साथ मिलकर काम करने की इच्छा व्यक्त की।

कृत्रिम-मेधा के हर क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना पर गूगल के अधिकारी ने कहा कि उनकी कंपनी कृषि, शिक्षा और स्वास्थ्य में राज्य के लिए डिजिटलीकरण एजेंडा विकसित करने को सरकार के साथ साझेदारी कर सकती है।

यह भी पढ़ें | तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने यूपीएससी अध्यक्ष से मुलाकात कर टीएसपीएससी को मजबूत बनाने पर चर्चा की

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक आधिकारिक बयान के अनुसार, ‘‘ गूगल के उपाध्यक्ष चन्द्रशेखर थोटा ने मुख्यमंत्री से तेलंगाना में निवेश पर चर्चा की और सरकार के साथ मिलकर काम करने की इच्छा जाहिर की।’’

बयान में थोटा के हवाले से कहा गया कि कंपनी के पास तेलंगाना के नागरिकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करने की प्रौद्योगिकी और विशेषज्ञता है।

यह भी पढ़ें | आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री से की मुलाकात, जानिए पूरा अपडेट

रेड्डी ने गूगल मैप्स और गूगल अर्थ मंच का उपयोग करके सड़क सुरक्षा में सुधार के तरीकों पर भी चर्चा की।










संबंधित समाचार