उपराष्ट्रपति बनने के बाद जगदीप धनखड़ पहली विदेश यात्रा पर रवाना, जानिये पूरा कार्यक्रम
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भारत-आसियान सम्मेलन और पूर्व एशिया सम्मेलन में भाग लेने के लिए शुक्रवार सुबह कंबोडिया के लिए रवाना हो गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भारत-आसियान सम्मेलन और पूर्व एशिया सम्मेलन में भाग लेने के लिए शुक्रवार सुबह कंबोडिया के लिए रवाना हो गए। उपराष्ट्रपति का पद संभालने के बाद श्री धनखड़ की यह पहली विदेश यात्रा है। इस यात्रा में उनकी पत्नी सुदेश धनखड़ भी साथ हैं।
उपराष्ट्रपति सचिवालय से जारी एक ट्वीट में श्री धनखड़ ने कहा, "भारत की 'एक्ट ईस्ट' नीति को मजबूती देने भारत-आसियान स्मारक सम्मेलन और 17वें पूर्व एशिया सम्मेलन की बैठक में भाग लेने के लिए कंबोडिया , नोम पेन्ह की ओर रवाना।
यह भी पढ़ें |
Rajya Sabha: उपराष्ट्रपति धनखड़ ने दिलाई राज्यसभा के 10 नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ
"तीन दिन की इस यात्रा में श्री धनखड़ दोनों सम्मेलनों में भाग लेंगे और कंबोडिया के शीर्ष नेतृत्व के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।
इस दौरान श्री धनखड़ विभिन्न देशों के नेताओं के साथ भी बैठक करेंगे। यात्रा में श्री धनखड़ के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मौजूद रहेंगे। (वार्ता)
यह भी पढ़ें |
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अंग दान के लिए आवश्यक तंत्र तैयार करने का किया आग्रह