

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने रविवार को राजस्थान के अजमेर जिले के पुष्कर कस्बे में ब्रह्मा मंदिर में पूजा अर्चना की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
जयपुर: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने रविवार को राजस्थान के अजमेर जिले के पुष्कर कस्बे में ब्रह्मा मंदिर में पूजा अर्चना की।
उपराष्ट्रपति अपनी पत्नी सुदेश धनखड़ के साथ हेलीकॉप्टर से पुष्कर पहुंचे और राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़, संभागीय आयुक्त और अन्य अधिकारियों ने उपराष्ट्रपति एवं उनकी पत्नी का स्वागत किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मेला मैदान में हेलीपैड से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वे मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की।
बाद में वे नागौर के लिए रवाना हुए, जहां उपराष्ट्रपति का पूर्व सांसद नाथूराम मिर्धा की प्रतिमा का अनावरण करने का कार्यक्रम है।
No related posts found.