यादवपुर विवि में छात्र की मौत पर विश्वभारती के कुलपति का बड़ा बयान, जानिये ‘फर्जी खबरें’ और साजिश का ये एंगल

डीएन ब्यूरो

विश्वभारती के कुलपति विद्युत चक्रवर्ती ने बुधवार को आरोप लगाया कि एक शिक्षक के ‘अस्वीकार्य’ व्यवहार के बारे में शिकायत करने वाली फेसबुक पोस्ट यादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) से जनता का ध्यान हटाने के लिए ‘शीर्ष स्तर पर रची गई साजिश’ का हिस्सा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

जाधवपुर विश्विविद्यालय में हुई थी छात्र की मौत
जाधवपुर विश्विविद्यालय में हुई थी छात्र की मौत


शांतिनिकेतन: विश्वभारती के कुलपति विद्युत चक्रवर्ती ने बुधवार को आरोप लगाया कि एक शिक्षक के ‘अस्वीकार्य’ व्यवहार के बारे में शिकायत करने वाली फेसबुक पोस्ट यादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) से जनता का ध्यान हटाने के लिए ‘शीर्ष स्तर पर रची गई साजिश’ का हिस्सा है।

यह विश्वविद्यालय एक छात्र द्वारा कथित तौर पर रैगिंग से परेशान होकर आत्महत्या करने से चर्चा में है।

चक्रवर्ती ने पोस्ट को ‘फर्जी समाचार’ बताया और उन्होंने संगीत विभाग के शिक्षक के खिलाफ शिकायत की जांच करने के लिए कहे बिना विश्वभारती परिसर में पुलिस अधिकारियों के प्रवेश के विरोध में दिन के दौरान अन्य लोगों के साथ धरने में भाग लिया।

कुलपति ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह जेयू से जनता का ध्यान हटाने के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालय को बदनाम करने के लिए शीर्ष स्तर पर रची गई एक साजिश है। इसीलिए जिस दिन उस मासूम की मौत हुई उसी दिन ये फर्जी खबर सामने आ गई। फर्जी खबर में दावा किया गया है कि पीड़ित को दो साल से प्रताड़ित किया जा रहा था। क्या शिकायतकर्ता दो साल से सो रहा है?’’

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यादवपुर विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रम का एक छात्र नौ अगस्त की रात छात्रावास की दूसरी मंजिल की बालकनी से गिर गया था और अगले दिन स्थानीय अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में छात्रावास के वरिष्ठ छात्रों पर शारीरिक उत्पीड़न और रैगिंग के आरोपों लगे थे।










संबंधित समाचार