वाइस एडमिरल वी. श्रीनिवास ने दक्षिणी नौसेना कमान के प्रमुख के तौर पर कार्यभार संभाला

वाइस एडमिरल वी. श्रीनिवास ने रविवार को यहां नौसेना प्रतिष्ठान पर एक औपचारिक परेड में दक्षिणी नौसेना कमान के 30वें फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (एफओसीआईएनसी) के रूप में कार्यभार संभाला। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 December 2023, 3:58 PM IST
google-preferred

कोच्चि: वाइस एडमिरल वी. श्रीनिवास ने रविवार को यहां नौसेना प्रतिष्ठान पर एक औपचारिक परेड में दक्षिणी नौसेना कमान के 30वें फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (एफओसीआईएनसी) के रूप में कार्यभार संभाला।

उन्होंने वाइस एडमिरल एम.ए. हम्पीहोली का स्थान लिया जो नौसेना में चार दशक के करियर के बाद सेवानिवृत्त हुए। वाइस एडमिरल श्रीनिवास और उनके पूर्ववर्ती दोनों ने वेंडुरुथी युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की और राष्ट्र के लिए अपने जीवन का बलिदान देने वालों के सम्मान में आयोजित समारोह में पुष्पांजलि अर्पित की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र वाइस एडमिरल श्रीनिवास वर्ष 1987 में नौसेना में शामिल हुए, जो पनडुब्बी-रोधी युद्ध के विशेषज्ञ हैं। उन्होंने 36 वर्ष के अपने करियर में आईएनएस शंकुल और लडाकू आईएनएस रणवीर की भी कमान संभाली है।

उन्होंने बताया कि श्रीनिवास विशेष रूप से अग्रिम पंक्ति के युद्धपोत और परमाणु पनडुब्बी (आईएनएस चक्र) दोनों का नेतृत्व कर चुके हैं।

श्रीनिवास को 2009 में नौ सेना पदक और 2021 में अति विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया।

No related posts found.