विहिप ने अहमदाबाद में ‘द केरल स्टोरी’ की विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने सोमवार को यहां गुजरात के एक सिनेमाघर (मल्टीप्लेक्स) में विवादास्पद फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ की विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया। विहिप के एक नेता ने यह जानकारी दी।
अहमदाबाद: विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने सोमवार को यहां गुजरात के एक सिनेमाघर (मल्टीप्लेक्स) में विवादास्पद फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ की विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया। विहिप के एक नेता ने यह जानकारी दी।
आमंत्रित लोगों में हिंदुत्व संगठन के सदस्य, धार्मिक नेता और अन्य लोग शामिल थे।
विहिप की गुजरात इकाई के सचिव अशोक रावल ने बताया कि उन्होंने राज्य सरकार से फिल्म को करमुक्त करने का अनुरोध किया है।
यह भी पढ़ें |
अहमदाबाद में भी बुराड़ी कांड, तंत्र-मंत्र के चक्कर में परिवार के तीन लोगों ने दी जान
रावल ने कहा, ‘‘ फिल्म के सुबह के शो को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और सिनेमाघर की 500 की क्षमता के मुकाबले करीब 600 लोग आए। कई लोग सीढ़ियों पर बैठे थे।’’
उन्होंने बताया कि करीब 16-17 धार्मिक नेताओं ने भी फिल्म देखी, जिसकी स्क्रीनिंग वीएचपी द्वारा आयोजित की गई।
रावल ने बताया कि विहिप और अन्य संगठनों ने राज्य सरकार से फिल्म को करमुक्त करने की अपील की है।
यह भी पढ़ें |
गुजरात में भीषण बाढ़, 70 लोगों की मौत
उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे समझ नहीं आता कि अभी तक ऐसा क्यों नहीं किया गया। फिल्म को सभी राज्यों में करमुक्त किया जाना चाहिए।’’
‘द केरल स्टोरी’ पांच मई को रिलीज हुई थी और तभी से विवादों में घिरी है।