लॉन्च हुआ दुनिया का सबसे महंगा फोन

आजकल बाजार में एक से बढ़कर एक मोबाइल फोन उपलब्ध हैं लेकिन हम आपको जिस फोन के बारे में बताने जा रहे हैं उसकी कीमत सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 May 2017, 2:52 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस फोन में ऐसी क्या खासियत है जो इसकी कीमत 2.3 करोड़ रुपए है। लग्जरी फोन ब्रांड वर्टू ने लिमिटेड एडिशन फीचर फोन सिग्नेचर कोबरा पेश किया है। इस नए Vertu Signature Cobra की कीमत 2.47 मिलियन चीनी युआन है। जो भारतीय मुद्रा में करीब 2.3 करोड़ रुपये है।

इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है इसकी डिजाइन। बता दें कि इसे फ्रांस के ज्वैलरी ब्रांड बोशरोन द्वारा बनाया गया है। दूसरी खासियत ये है कि इसमें 439 रुबी जड़े हैं जिन्हें कोबरा के डिज़ाइन में लगाया गया है। नाम से ही साफ है कि इस फोन में कोबरा डिजाइन है, वो भी फ्रंट पैनल पर। 

वर्टू सिग्नेचर कोबरा को खरीदने के लिए सबसे पहले 1000 चीनी युआन (करीब 10,000 रुपए) का डाउनपेमेंट करना होगा। इसके बाद इच्छुक ग्राहकों को बाकी राशि फोन पाने से पहले देना होगा। इस फोन के सिर्फ 8 यूनिट दुनियाभर में उपलब्ध होंगे। यह फोन ग्राहकों तक हैलीकॉप्टर से पहुंचाया जाएगा।

Published :