Uttarakhand: वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, तीन लोग गिरफ्तार, नौ मोटरसाइकिल बरामद
हरिद्वार पुलिस ने बृहस्पतिवार को दुपहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन चोरों को गिरफ्तार किया है।
हरिद्वार (उत्तराखंड): हरिद्वार पुलिस ने बृहस्पतिवार को दुपहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन चोरों को गिरफ्तार किया है।
रानीपुर कोतवाली के उपनिरीक्षक अरविन्द रतूड़ी ने बताया कि 19 से 22 साल की उम्र के तीनों दुपहिया चोर चुटकियों में वाहनों पर हाथ साफ कर देते थे। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर चोरी की नौ मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।
यह भी पढ़ें |
हरिद्वार में दुपहिया वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, किशोर सहित दो गिरफतार
गौरतलब है कि तीन दिन पहले मोटरसाइकिल चोरी की एक शिकायत पर कार्रवाई में वाहनों की जांच के दौरान पुलिस को सुमन नगर के पास तीन युवक बिना कागजों के वाहन चलाते मिले। पूछताछ में पता चला कि तीनों युवक शातिर बाइक चोर हैं।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हरिद्वार के बहादराबाद निवासी सौरभ (22), सलेमपुर निवासी विकास (22) और अब्दुल वहाब उर्फ़ शोएब (19) के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें |
Uttarakhand: हरिद्वार में गोकशी करते दो तस्कर गिरफ्तार