

बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर के काफिले में शामिल एक वाहन के हाजीपुर-मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भगवानपुर के पास सोमवार को दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की घटना में तीन पुलिसकर्मियों समेत पांच लोग घायल हो गये। हालांकि, राज्यपाल पूरी तरह सुरक्षित हैं। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
हाजीपुर: बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर के काफिले में शामिल एक वाहन के हाजीपुर-मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भगवानपुर के पास सोमवार को दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की घटना में तीन पुलिसकर्मियों समेत पांच लोग घायल हो गये। हालांकि, राज्यपाल पूरी तरह सुरक्षित हैं। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर के अनुमंडल पुलिस अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया, ‘‘यह हादसा तब हुआ जब दिन में 11.30 बजे राज्यपाल के काफिले में शामिल दमकल वाहन भगवानपुर के पास डिवाइडर से टकरा कर पलट गया और विपरीत दिशा से आ रहे एक ऑटोरिक्शा से उसकी टक्कर हो गयी।’’
उन्होंने बताया कि इस हादसे में तीन पुलिसकर्मियों सहित कुल पांच लोग घायल हुए हैं और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में राज्यपाल पूरी तरह सुरक्षित हैं ।
No related posts found.