

आरक्षण को लेकर एक लंबी लड़ाई लड़ने औ इसे लेकर शहीद होने वाले बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा की जयंती पर आज अपना दल के कार्यकर्ताओं द्वारा विशाल मशाल जुलूस निकाला।
आरक्षण को लेकर एक लंबी लड़ाई लड़ने औ इसे लेकर शहीद होने वाले बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा की जयंती पर आज अपना दल के कार्यकर्ताओं द्वारा विशाल मशाल जुलूस निकाला।
वाराणसी: सामाजिक न्याय के पुरोधा बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा की जयंती पर अपना दल के कार्यकर्ताओं द्वारा आज एक विशाल मशाल जुलूस निकाला। अपना दल ने इस जुलूस के जरिये सरकार को आरक्षण के साथ किसी भी तरह का खिलवाड़ न करेने का संदेश दिया।
इस मौके पर अपना दल के जिला अध्यक्ष रमेश कुमार वर्मा ने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि सरकार अब देश के युवाओं को पकौड़ा बेचकर बड़ा मालिक बनाने की बात कर रही है। वर्मा ने बताया कि बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा ने आरक्षण को लेकर एक लंबी लड़ाई लड़ी और शहीद हुए। उन्होंने कहा कि हम सरकार को एक संदेश देना चाहते है कि वह आरक्षण के साथ कोई खिलवाड़ न करे।
No related posts found.