वाराणसी: ओमप्रकाश राजभर अपनी ही सरकार के खिलाफ 24 दिसंबर से करेंगे क्रमिक अनशन
वाराणसी पहुंचे राजभर ने केंद्र सरकार और यूपी सरकार पर हमला बोला। पिछड़ी जाति के 27 प्रतिशत आरक्षण में कैटेगरी की मांग को लेकर 24 दिसंबर से प्रदेशव्यापी क्रमिक आंदोलन करने का ऐलान किया। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..
वाराणसी: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने एक बार फिर बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी की है। राजभर अपनी ही सरकार के खिलाफ 24 दिसंबर को क्रमिक आंदोलन की आवाज को बुलंद करेंगे। मंत्री ने योगी सरकार और पहली बार बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर भी जमकर हमला बोला। राजभर ने अमित शाह पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि 2017 में राजभर समाज को आरक्षण के नाम पर भीड़ जुटाई गई लेकिन उनसे वादाखिलाफी की गई।
यह भी पढ़ें: यूपी के मंत्री ओमप्रकाश राजभर पर बिफरे हिंदू संगठन, कहा- निकालो तुरंत मंत्रिमंडल से
राजभर उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में 24 दिसंबर को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी क्रमिक आंदोलन के तहत अपनी ही सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। राजभर ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि 24 दिसंबर को क्रमिको को न्याय दिलाने के लिए पूरे प्रदेश में प्रदर्शन किया जाएगा और वह खुद गाजीपुर में मौजूद रहकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।
यह भी पढ़ें |
वाराणसी: डिप्टी सीएम मौर्य बोले- 5 मई तक हर गांव में पहुंचाएंगे ग्राम स्वराज योजना
राजभर ने सीट बंटवारे पर उनके नाराजगी होने का आरोप को खारिज करते हुए कहा कि मैं बीजेपी से यही कहूंगा कि वह मेरी मांगों को मान ले मुझे एक भी सीट नहीं चाहिए जो ओमप्रकाश राजभर का वादा है । दरअसल ओमप्रकाश राजभर पिछड़ी जाति के 27 परसेंट आरक्षण को तीन भागों में बांटने की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा- कुंभ के काम निर्धारित अवधि में ही होंगे पूरे
वही 29 दिसंबर को गाजीपुर में होने वाले कार्यक्रम के बारे में ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि गाजीपुर में जो कार्यक्रम किया जा रहा है वह राजभर समाज से छलावा किया जा रहा है क्योंकि सुहेलदेव के नाम पर तो डाक टिकट जारी किया जा रहा है, लेकिन उनके नाम के आगे महाराज नहीं लगाया जा रहा है। यही नहीं आपसे जानना चाहेंगे कि किसी के नाम से डाक टिकट जारी करने से किसको फायदा पहुंचेगा।
यह भी पढ़ें |
यूपी चुनाव: बनारस में मोदी की प्रतिष्ठा दांव पर
यह भी पढ़ें: कुंभ में गंगा जल की स्वच्छता की निगरानी करेगा आईआईटी बीएचयू.. सरकार ने दी जिम्मेदारी
उन्होने कहा अगर उनको सच में महाराजा सुहेलदेव को सम्मान देना है तो राजभर समाज के गरीब और वंचित लोगों को आवास, रोजगार और शौचालय प्रदान करे। भाजपा सिर्फ चुनाव से पहले डाक टिकट जारी कर राजभर वोटों को प्रभावित करने के लिए यह कार्यक्रम कर रही है। वहीं जब कैबिनेट मंत्री से पूछा गया कि क्या वह उस कार्यक्रम में जाएंगे तो उन्होंने इस से साफ इनकार करते हुए कहा कि मुझे बुलाया नहीं गया है अगर बुलाया भी जाएगा तो मैं वहां नहीं जाऊंगा। ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि आज तक पूर्वांचल में कहीं भी प्रधानमंत्री का कार्यक्रम हुआ है तो मुझे बुलाया नहीं गया है तो मैं इस कार्यक्रम में क्यों जाऊं।