वाराणसी पुलिस ने सपा विधायक अबू आजमी के खिलाफ बेनामी संपत्ति मामले में शिकायत दर्ज करायी

डीएन ब्यूरो

समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक अबू आजमी तथा अन्य के खिलाफ कथित बेनामी संपत्ति मामले में आयकर विभाग के हालिया छापेमारी बाद वाराणसी विकास प्राधिकरण ने एक स्थानीय रियल एस्टेट कंपनी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

समाजवादी पार्टी  के विधायक अबू आजमी
समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी


वाराणसी/लखनऊ:  समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक अबू आजमी तथा अन्य के खिलाफ कथित बेनामी संपत्ति मामले में आयकर विभाग के हालिया छापेमारी बाद वाराणसी विकास प्राधिकरण ने एक स्थानीय रियल एस्टेट कंपनी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक प्राधिकरण ने अपनी शिकायत में कंपनी ‘विनायक निर्माण प्राइवेट लिमिटेड’ पर जालसाजी और धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।

वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) ने आयकर विभाग की लखनऊ स्थित जांच इकाई के निर्देशों और एक आधिकारिक पत्र पर कार्रवाई की और कंपनी के खिलाफ वाराणसी पुलिस को एक शिकायत भेजी।

उन्होंने बताया कि कंपनी के खिलाफ वाराणसी पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 467, 468 एवं 471 के तहत बुधवार को मामला दर्ज किया है।

 










संबंधित समाचार