

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गंगा ऊर्जा परियोजना को लेकर चल रहे काम का निरीक्षण किया और इस दौरान कई जरूरी निर्देश दिये। इस योजना से वायु प्रदूषण कम करने में मदद मिलेगी। पूरी खबर..
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गंगा ऊर्जा परियोजना को लेकर चल रहे काम का निरीक्षण किया और इस दौरान कई जरूरी निर्देश दिये। इस योजना से वायु प्रदूषण कम करने में मदद मिलेगी। पूरी खबर..
वाराणसी: प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी योजना गंगा ऊर्जा परियोजना का निरीक्षण करने गुरुवार को पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान यहां पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बताया कि जल्द ही प्रधानमंत्री इस योजना का उद्घाटन करेंगे। इस योजना से वायु प्रदूषण कम करने में मदद मिलेगी, जबकि इसका फायदा ऑटो-चालकों को भी मिलेगा। वो प्रतिदिन100 रुपये की बचत कर सकेंगे।
गौरतलब है कि गंगा ऊर्जा प्रोजेक्ट में 2540 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाई जा रही है। वहीं वाराणसी में 27 किलोमीटर तक काम हो चुका है। वहीं वायु प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार द्वारा डीएलडब्ल्यू पेट्रोल पंप के पास एक सीएनजी स्टेशन बनाया गया है, जहां सीएनजी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए वाराणसी में दो जगह सीएनजी स्टेशन बनाया गया है। इस के लिए एक बाबतपुर एयरपोर्ट के पास दूसरा डीएलडब्ल्यू पेट्रोल पंप के स्टेशन बनाया जाएगा।
No related posts found.