वाराणसी: शराबबंदी के लिये जेडीयू की अनूठी पहल, छाछ पिलाकर लोगों से की शराब छोड़ने की अपील

डीएन संवाददाता

जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ताओं ने अनूठे तरीके से लोगों से शराब छोड़ने की अपील की। वहीं प्रदेश में शराबबंदी को लेकर जेडीयू ने सरकार को जमकर लताड़ा। पूरी खबर..



वाराणसी: प्रदेश में शराबबंदी की मांग फिर जोर पकड़ती जा रही है। इसी कड़ी में सोमवार को वाराणसी के जनता दल यूनाइटेड द्वारा लंका थाना अंतर्गत सुंदरपुर चौराहे पर लोगों को छाछ पिलाकर शराब छोड़ने की अपील की गई और उनसे शराब न पीने की अपील की गयी।

इस दौरान जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद पटेल ने कहा कि बिहार की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में शराबबंदी होनी चाहिये। उनका कहना था कि सरकार को राजस्व पर पड़ने वाले खतरों को लेकर नहीं सोचना चाहिये।

उन्होंने कहा कि शराब बन्दी के मुद्दे पर अगर ओमप्रकाश राजभर हमारे साथ आते है तो उनका स्वागत है। उत्तर प्रदेश में हमारे एक भी विधायक नहीं है,अगर 2-4 भी विधायक होते तो हम सरकार को शराबबंदी के लिये विवश कर देते।










संबंधित समाचार