वाराणसी: कर्नाटका बैंक में लगी भीषण आग, कोटक बैंक भी इसकी चपेट में..

वाराणसी के KCM सिनेमा बिल्डिंग के सेकेंड फ्लोर पर स्थित कर्नाटका बैंक में भीषण आग लगने से पास के कोटक बैंक भी इसकी चपेट में आ गया।

Updated : 28 May 2018, 10:16 AM IST
google-preferred

वाराणसी: दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के गोदौलिया बांसफाटक रोड पर स्थित बंद हो चुके के KCM सिनेमा की बिल्डिंग के सेकेंड फ्लोर पर स्थित कर्नाटका बैंक में भीषण आग लग गई। आग इतना भीषण था कि फर्स्ट फ्लोर पर स्थित कोटक बैंक को भी अपने चपेट में ले लिया। 

लगभग डेढ़ घंटे पहले लगी आग को काबू में करने के लिए दमकल की 9 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू करने के लिए कड़ी मशक्कत की। सकरी गलियो के होने की वजह से बैंक में लगे इस आग को करीब 2 घण्टे के कड़ी मशक्कत के बाद काबू किया गया। तो वहीं एतिहात के तौर पर आस-पास के घरों को भी खाली करवा लिया गया। 

फ़िलहाल मौके पर पहुची प्रशासन की टीम आग के कारणों का पता लगाने में जुट गई है। आग लगने के बाद करीब लाखों रुपए का नुकसान का आकलन किया जा रहा है। लोगों की माने तो सुबह बैंक की खिड़की से धुंआ आता दिखाई दिया, जिसके बाद फ़ायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। फ़ायर ब्रिगेड की टीम ने जब दरवाजा खोला तो आग विकराल रूप ले लिया था, यही नही आग की चपेट में एक और बैंक भी आ गया था । सकरी गली होने के वजह से फायर ब्रिगेड की टीम को आग पर काबू करने के लिए घण्टो कड़ी मशक्कत करनी पड़ी । फिलहाल आग का कारण का पता नही चल पाया है। बताया जा रहा है कि यह आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है। 
 

Published : 
  • 28 May 2018, 10:16 AM IST

Related News

No related posts found.