

कर्नाटक विधान सभा चुनाव की मतगणना के बीच योगगुरु बाबा रामदेव ने एक महत्वपूर्ण बयान दिया है। रामदेव का कहना है कि कर्नाटक चुनाव जीतने वाली पार्टी ही 2019 का लोकसभा चुनाव जीतेगी। पूरी खबर..
वाराणसी: योगगुरु बाबा रामदेव का कहना है कि कर्नाटक चुनाव जीतने वाली पार्टी ही 2019 का लोकसभा चुनाव जीतेगी। उनका कहना है कि कर्नाटक चुनाव का राष्ट्रीय राजनीति पर बहुत बड़ा प्रभाव डालेगी।
हालांकि रामदेव ने उम्मीद जताई कि कर्नाटक में बीजेपी ही चुनाव जीतेगी।
पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए रामदेव ने कहा कि मंगलवार को आने वाले कर्नाटक चुनाव के नतीजे काफी अहम है। यह निर्णय काफी अहम है और यह 2019 के चुनाव के लिए निर्णायक साबित होंगे। जो पार्टी इस राज्य में जीत हासिल करेगी वही पार्टी अगले लोकसभा चुनाव में जीत का सेहरा बांधेगी।
No related posts found.