वाणी कपूर ने खत्म किया खिताबी सूखा, यहां दर्ज की बड़ी जीत, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

डीएन ब्यूरो

भारतीय गोल्फर वाणी कपूर ने गुरूवार को अंतिम दौर में तीन अंडर 69 का कार्ड खेलकर हीरो महिला प्रो गोल्फ टूर (डब्ल्यूपीजीटी) के सातवें चरण की ट्राफी अपनी झोली में डालकर तीन साल का खिताबी सूखा खत्म किया।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

भारतीय गोल्फर वाणी कपूर
भारतीय गोल्फर वाणी कपूर


गुरूग्राम: भारतीय गोल्फर वाणी कपूर ने गुरूवार को अंतिम दौर में तीन अंडर 69 का कार्ड खेलकर हीरो महिला प्रो गोल्फ टूर (डब्ल्यूपीजीटी) के सातवें चरण की ट्राफी अपनी झोली में डालकर तीन साल का खिताबी सूखा खत्म किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वाणी को पिछला डब्ल्यूपीजीटी खिताब जीते हुए तीन साल से ऊपर का समय हो गया है। उन्होंने अंतिम दौर के अंतिम होल में महत्वपूर्ण बर्डी की बदौलत दो अंडर 214 के कुल स्कोर से पहला स्थान हासिल किया।

गौरिका (72) एक अंडर 215 के कुल स्कोर से दूसरे स्थान पर रहीं। वहीं रिद्धिमा दिलावड़ी तीसरा स्थान हासिल करने में सफल रहीं जिनका कुल स्कोर एक ओवर 217 रहा।

कल तक शीर्ष पर चल रही त्वेसा मलिक (77) चौथे जबकि एमेच्योर विधात्री उर्स (76) और अस्मिता सतीश (73) संयुक्त पांचवें स्थान पर रहीं।

 










संबंधित समाचार