Amethi News: वैभव ब्रेकर्स पर एक्सपायर डेट दूध बेचने का आरोप

डीएन ब्यूरो

यूपी के अमेठी में वैभव ब्रेकर्स पर एक्सपायर डेट दूध बेचने का आरोप लगा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट।

वैभव ब्रेकर्स पर एक्सपायर डेट दूध बेचने का आरोप
वैभव ब्रेकर्स पर एक्सपायर डेट दूध बेचने का आरोप


अमेठी: जिले में खाद्य एवं रसद विभाग (Food and Logistics Department) की लापरवाही के चलते एक्सपायर डेट हुए सामानों की बिक्री जोरों पर है। अमेठी तहसील (Amethi Tehsil) के चाणक्यपुरी गली (Chanakyapur Gali) के पास स्थित वैभव बेकर्स (Vaibhav Bakers) पर एक्सपायरी डेट का सामान देने का आरोप ग्राहक द्वारा लगाया गया है। दूध एक्सपायरी डेट होने की शिकायत पर दुकानदार ग्राहक से दबंगई पर उतर आया और बिल न देकर उल्टा ग्राहक को धमकी देने लगा।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक मामला अमेठी कस्बे कोतवाली के चाणक्यपुरी का है। यहां अनिल त्रिपाठी (Anil Tripathi) द्वारा वैभव ब्रेकर्स से दूध मंगवाया गया। दूध गर्म करते ही वह खराब हो गया, जिसके बाद अनिल त्रिपाठी द्वारा दूध के पैकेट के ऊपर छपे डेट को चेक किया गया तो दूध एक्सपायर हो चुका था।

खराब दूध

पीड़ित ग्राहक ने जारी किया वीडियो
ग्राहक द्वारा तुरंत दुकानदार वैभव बेकर्स के पास जाकर शिकायत कर पैसा वापस देने या बिल देने की मांग की गई। इसके बाद दुकानदार दबंगई पर उतर आया और ग्राहक को धमकी देते हुए मौके से भाग जाने के लिए कहा। इस मामले में पीड़ित ग्राहक अनिल त्रिपाठी द्वारा मामले का एक वीडियो वायरल कर प्रशासन से कार्रवाई की मांग की गई है।


 










संबंधित समाचार