प्राथमिक स्कूलों के मास्टरों के तबादले को लेकर यूपी सरकार ने लिया ये निर्णय

डीएन ब्यूरो

यूपी में बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित स्कूलों के शिक्षकों का ट्रांसफर को लेकर सरकार ने ये बड़ा निर्णय लिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों का ट्रांसफर को लेकर सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। दरअसल यूपी में बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित स्कूलों के शिक्षकों का ट्रांसफर जल्द ही ग्रामीण से शहरी इलाके में किया जा सकता हैं। परिषदीय शिक्षकों के जिला संवर्ग में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के विभाजन को खत्म करने पर सरकार विचार कर रही है। 

देखा जाये तो परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के पद जिला संवर्गीय होने की वजह से जिले के अंदर भी ग्रामीण और नगरीय क्षेत्र के बीच विभाजन है। जिसकी वजह से किसी ग्रामीण इलाके के शिक्षकों का तबादला नगरीय इलाके में नहीं हो सकता है। ठीक उसी प्रकार नगरीय क्षेत्र के शिक्षकों  का तबादला भी ग्रामीण इलाके में नहीं हो सकता है।

बता दें कि पिछले काफी समय से  बेसिक शिक्षकों की जो नियुक्तियां हुईं, वह ग्रामीण इलाके के स्कूलों के लिए ही हुई हैं। इसके साथ ही काफी समय से भर्तियां न होने और नगरीय क्षेत्र के स्कूलों में शिक्षकों के रिटायर होने से कई पद खाली पड़े हैं। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए परिषदीय शिक्षकों के संवर्ग में ग्रामीण और नगरीय क्षेत्र के विभाजन को खत्म किया जाएगा। वहीं जिले के अंदर शिक्षकों का समायोजन किया जाएगा।

बता दें कि यूपी में तकरीबन 1.59 लाख परिषदीय स्कूल हैं, जिनमें से 4583 स्कूल नगरीय इलाके में हैं।










संबंधित समाचार