महराजगंज में फारेस्टर पर खनन माफियाओं ने किया जानलेवा हमला, प्रशासन बना तमाशबीन

महराजगंज में कुछ दिन पहले ही फरेन्दा एसडीएम को रौंदने की कोशिश खनन माफियाओं ने की था और अब एक फारेस्टर पर बेलचे से जानलेवा हमला कर दिया गया। जिले में खनन माफियाओं के हौसले पूरी तरह से बुलंद हैं और प्रशासन तमाशबीन बना हुआ है। जनता में प्रशासनिक रवैये को लेकर भयंकर नाराजगी है। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 March 2018, 1:26 PM IST
google-preferred

महराजगंज: बरगदवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अवैध खनन रोकने गये फॉरेस्टर प्रेम लाल यादव पर खनन माफियों ने जानलेवा हमला किया है जिससे वे बुरी तरह घायल हो गये हैं। हमलावर फॉरेस्टर को घायल अवस्था  में छोड़ कर चले गए। यादव को घायल अवस्था में निचलौल के सरकारी अस्पताल भर्ती कराया है।

 

घटनास्थल की तस्वीर

बरगदवा थाने के अंतर्गत गणेशपुर चौकी के फ़ॉरेस्टर प्रेमलाल यादव को जानकारी मिली थी कि नदी में कुछ लोग अवैध रूप से बालू का खनन कर रहे हैं। जिस पर वो उन्हें रोकने के लिए वहां गए। जहाँ पर हमलावरों ने उन पर बेलचे से हमला कर दिया। जब हमलवारों को लगा कि वे मर चुके है तो वे यादव को मरणानसन अवस्था में छोड़कर चले गये। इस दौरान आरोपियों ने फ़ॉरेस्टर के बाइक की चाभी निकाल कर दूर फेंक दी। 

घटनास्थल पर बाइक की चाबी 

 

आरोपियों के नाम खैराटी गाव के राम अचल चौहान, मातेश्‍वर चौहान, तारकेश्वर चौहान बताये जा रहे हैं। 

No related posts found.