महराजगंज में फारेस्टर पर खनन माफियाओं ने किया जानलेवा हमला, प्रशासन बना तमाशबीन
महराजगंज में कुछ दिन पहले ही फरेन्दा एसडीएम को रौंदने की कोशिश खनन माफियाओं ने की था और अब एक फारेस्टर पर बेलचे से जानलेवा हमला कर दिया गया। जिले में खनन माफियाओं के हौसले पूरी तरह से बुलंद हैं और प्रशासन तमाशबीन बना हुआ है। जनता में प्रशासनिक रवैये को लेकर भयंकर नाराजगी है। पूरी खबर..