Utter Pradesh: आप यदि पीने के शौकीन हैं तो कर लें इंतजाम, यूपी के इन शहरों में तीन तक बंद रहेंगी शराब की दुकानें

उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ सहित MLC चुनाव के लिये होने वाले मतदान से संबंधित क्षेत्रों में शराब की दुकानें अगले तीन दिनों तक बंद रहेगी। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 7 April 2022, 4:00 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ सहित जिन क्षेत्रों में MLC चुनाव के लिये मतदान होना है, उन सभी क्षेत्रों में शराब की दुकानें अगले तीन दिनों तक बंद रहेंगी। विधान परिषद चुनाव (MLC) के मद्देनजर ये फैसला लिया गया है। राजधानी लखनऊ समेत इन सभी क्षेत्रों में 9 अप्रैल को विधान परिषद सीट के लिए वोटिंग होगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक प्रकाश के मुताबिक आयोग के नियमानुसार विधान परिषद चुनाव में मतदान के 48 घंटे पहले से संबंधित जिले में शराब की खरीदारी व बिक्री पूरी तरह से बंद रहेंगी। 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 7 अप्रैल की शाम 4 बजे से पूरे जिले में कहीं भी बीयर, अंग्रेजी और देसी शराब की दुकानें बंद हो जाएंगी और 9 अप्रैल को मतदान होने तक पूरी तरह बंद रहेगी। कहीं पर भी किसी तरह से शराब को बेचने और खरीदने की इजाजत नहीं होगी।

निर्वाचन अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि जिलों के सभी लाइसेंस धारक दुकान या किसी और जगह पर अगर शराब की ब्रिकी होती पाई गई तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर निर्वाचन ने आबकारी विभाग को सख्त निर्देश दिए है। निर्वाचन ने के निर्देश के अनुसार 7 अप्रैल के शाम चार बजे से शराब की दुकानों कर कड़ी निगरानी रखी जाएंगी और पुलिस व प्रशासन के संपर्क में रहेंगे। 

9 तारीख को होने वाली वोटों की गिनती 12 अप्रैल को होगा। निर्वाचन अधिकारी के अनुसार 12 अप्रैल को भी शराब की बिक्री प्रतिबंधित लगा रहेगा। काउंटिंग के दिन भी शराब की दुकानें बंद रहेंगी। पुलिस प्रशासन और आबकारी विभाग के अधिकारियों को शराब बंदी का समय और अवधि के दौरान लगातार शराब की दुकानों पर निगरानी व ग्रस्त करने को कहा गया है।  

Published : 
  • 7 April 2022, 4:00 PM IST

Related News

No related posts found.