लखनऊ के कांग्रेस दफ्तर पहुंचे नसीमुद्दीन सिद्दीकी, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद बसपा के पूर्व कद्दावर नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी आज पहली बार लखनऊ के कांग्रेस दफ्तर पहुंचे।

Updated : 24 February 2018, 7:41 PM IST
google-preferred

लखनऊ : हाल में कांग्रेस में शामिल हुए नसीमुद्दीन सिद्दीकी आज लखनऊ में स्थित कांग्रेस के कार्यालय पहुंचे। जहाँ पर पार्टी के कार्यकताओं ने उनका स्वागत फूल-माला पहना कर किया। ये पहला मौका है जब कांग्रेस में शामिल होने के बाद नसीमुद्दीन सिद्दीकी लखनऊ के कांग्रेस दफ्तर पहुंचे हैं।

गौरतलब है कि दिल्ली में नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बड़ी तादात में अपने सहयोगियों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की थी। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के महासचिव और यूपी के प्रभारी गुलाम नबी आजाद और प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर भी मौजूद थे।  

आप को बता दें कि बीएसपी ने निकाले जाने के बाद उन्होंने मायावती पर आरोप लगाया था कि लोकसभा चुनाव में एक भी सीट न जीत पाने और विधानसभा चुनाव में केवल 19 सीटें हासिल करने का ठीकरा उन्होंने उनके सिर पर फोड़ा था। वहीं उन्होंने ये कह कर सनसनी मचा दी थी कि वो मायावती के लगातार पैसे मांगने की आदत से परेशान हो गए हैं।  
 

No related posts found.