Road Accident: उत्तरकाशी में दर्दनाक सड़क हादसा: यात्री वाहन पलटा, 3 की मौत, 20 घायल

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद में मंगलवार शाम भीषण हादसा हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 April 2025, 3:35 PM IST
google-preferred

उत्तरकाशी : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में मंगलवार शाम एक यात्री वाहन असंतुलित होकर सड़क पर पलट गया, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और बीस अन्य यात्री घायल हो गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जिला आपदा प्रबंधन केंद्र प्रभारी डीएस पटवाल के अनुसार, हादसा नेटवाड़-पुजेली-खनियाशायनी मोटर मार्ग पर हुआ। शाम करीब साढ़े पांच बजे नेटवाड़ गांव के पास यूटिलिटी वाहन (संख्या यूके-04सीबी-0265) अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिर गया। हादसे में नरेश थापा (निवासी नेपाल) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पांच वर्षीय बेटे की मोरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के दौरान मौत हो गई। इसके अलावा एक अन्य व्यक्ति की भी मौत हो गई।

घायलों की हालत

हादसे में कुल 20 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें से पांच की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें हायर सेंटर दून अस्पताल रेफर कर दिया गया, जबकि अन्य 15 घायलों का उपचार मोरी में चल रहा है।

प्रशासन की कार्रवाई

प्रशासन ने तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। प्रारंभिक जांच में वाहन के असंतुलित होने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। स्थानीय निवासियों और प्रशासन के सहयोग से सभी प्रभावितों को सहायता प्रदान की जा रही है। इस दुर्घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के सख्त पालन की जरूरत को दर्शाया है। प्रशासन को इस मार्ग की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।

 

 

Published :