Uttarakhand: कोटद्वार में ‘टप्पेबाज’ गिरोह की दो महिलाएं गिरफ्तार, जानिये पूरा कारनामा

उत्तराखंड के पौड़ी जिले की पुलिस ने रविवार को ‘सांसी’ नामक अंतर्राज्यीय स्तर के ‘टप्पेबाज’ गिरोह की कथित दो महिला सदस्यों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी का धन बरामद किया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 14 August 2023, 5:06 PM IST
google-preferred

कोटद्वार: उत्तराखंड के पौड़ी जिले की पुलिस ने रविवार को ‘सांसी’ नामक अंतर्राज्यीय स्तर के ‘टप्पेबाज’ गिरोह की कथित दो महिला सदस्यों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी का धन बरामद किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस ने बताया कि शनिवार को कोटद्वार के पदमपुर निवासी विपिन नेगी ने तहरीर दी थी। पुलिस ने नेगी की तहरीर के हवाले से बताया कि वह मां राधा देवी के साथ बैंक से 1.20 लाख रुपये निकाल घर लौट रहे थे।

पुलिस ने नेगी के हवाले से बताया कि जब उन्होंने दुकान पर बैग खोला तो उसमें रुपये नहीं थे।

उसने बताया कि तहरीर मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गई और बैंक, मेडिकल स्टोर एवं वहां आने-जाने वाले मार्ग पर लगे लगभग 300 सीसीटीवी कैमरे की तस्वीरों की जांच की। पुलिस ने बताया कि रविवार को एक फुटेज में उन्हें दो महिलाएं संदिग्ध अवस्था में दिखीं।

पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान जानकारी मिली कि संदिग्ध दिख रहीं महिलाओं ने कथित तौर पर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। उसने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान चमेली बाई (50) और मीनाक्षी (30) के रूप में की गई है। दोनों मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले की नरसिंहगढ़ तहसील के क्रमश: कड़िया और गुलखेड़ी गांव की निवासी हैं।

चमेली बाई और मीनाक्षी के कब्जे से एक लाख तेरह हजार रुपये बरामद किए गए हैं।

पुलिस ने बताया कि गिरोह का अपराध करने का तरीका बड़ा शातिराना है जिसमें चार-पांच महिलाएं एक गिरोह बनाकर व्यक्ति को अपनी बातों में फंसाकर उसका सामान चुरा लेती हैं।

‘टप्पेबाज’ में आरोपी अपने निकट गांव के सगे संबंधियों के साथ समूह बनाकर चलते हैं और रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, बाजार जैसे भीड़ भाड़ वाले इलाको में शातिर तरीके से एक घेरा बनाकर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं।

Published : 
  • 14 August 2023, 5:06 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement