उत्तराखंड पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली, 26 लाख रूपये की स्मैक के साथ यूपी के नशा तस्कर को दबोचा

डीएन ब्यूरो

उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स की मादक पदार्थ निरोधक कार्य बल (एएनटीएफ) तथा पुलिस की एक संयुक्त टीम ने देहरादून जिले के रायवाला क्षेत्र से 26 लाख रूपये की स्मैक के साथ एक संदिग्ध नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

उत्तराखंड पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली
उत्तराखंड पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली


देहरादून: उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स की मादक पदार्थ निरोधक कार्य बल (एएनटीएफ) तथा पुलिस की एक संयुक्त टीम ने देहरादून जिले के रायवाला क्षेत्र से 26 लाख रूपये की स्मैक के साथ एक संदिग्ध नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने यहां बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर मंगलवार देर रात की गयी इस कार्रवाई में टीम द्वारा गिरफ्तार आरोपी आनंद कुमार (49) इस साल मई में इस संबंध में गिरफ्त में लिए गए आरोपी कपिल का ससुर है ।

उन्होंने कहा कि ससुर—दामाद दोनों पिछले काफी समय से नशे की तस्करी में संलिप्त हैं ।

यह भी पढ़ें | Crime in Uttarakhand: बाघ की 11 फीट लंबी खाल और 15 किलोग्राम हड्डियां के साथ 4 गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

उन्होंने बताया कि आरोपी आनंद कुमार को रायवाला क्षेत्र में मोतीचूर फ्लाईओवर के पास से 260 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के मंडावली क्षेत्र के मुस्सेपुर गांव के रहने वाले कुमार ने पूछताछ में बताया कि वह यह स्मैक बरेली से लेकर आया था और कपिल के माध्यम से रायपुर क्षेत्र में उसे नशे का धंधा करने वालों को बेचना था।

कपिल पिछले माह जमानत पर छूट कर आया है। पूछताछ में आरोपी ने नशे के अन्य कारोबारियों के बारे में भी जानकारी दी।

यह भी पढ़ें | Uttarakhand: ऋषिकेश एम्स से छुट्टी मिलते ही क्रिकेट प्रशिक्षक नरेंद्र शाह गिरफ्तार

अग्रवाल ने बताया कि कपिल को इसी साल मई में उसकी शादी की सालगिरह के दिन 207 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने बताया कि उसी समय एसटीएफ को यह जानकारी मिली थी कि कपिल का ससुर भी स्मैक की तस्करी करता है।

इस जानकारी पर एसटीएफ पिछले पांच माह से उसकी गतिविधियों पर लगातार नजर बनाए हुई थी ।










संबंधित समाचार