Uttarakhand: शिकायत के बाद उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड की चयन प्रक्रिया स्थगित, कई उम्मीदवारों को झटका
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड द्वारा की जा रही चयन प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड द्वारा की जा रही चयन प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों द्वारा उनसे भेंट में चयन प्रक्रिया में कथित तौर पर गड़बड़ी की शिकायत किए जाने के बाद मुख्यमंत्री ने तत्काल इस परीक्षा को स्थगित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने सम्पूर्ण प्रक्रिया की गहनता से जांच कराने के भी निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें |
Uttarakhand: आरटीओ कार्यलय पर सीएम धामी का छापा, आरटीओ अधिकारी निलंबित
प्रदेश में भर्तियों में धांधली को लेकर मुख्यमंत्री लगातार सख्त रुख अपना रहे हैं। इसी कड़ी में राज्य में कठोर नकल रोधी कानून लागू किया गया है। पिछले दिनों भर्तियों में आई धांधली की शिकायत पर तत्काल जांच की गयी तथा गलत गतिविधियों में संलिप्त तमाम लोगों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा गया।
इससे पहले, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से भेंट कर उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के माध्यम से की जा रही आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक चिकित्सकों की भर्ती में धांधली का संदेह जताते हुए चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड की प्रक्रिया की गहनता से जांच कराने का अनुरोध किया।
यह भी पढ़ें |
National Girl Child Day: धामी ने किया महिला खिलाड़ियों को सम्मानित