Uttarakhand landslide : सोनप्रयाग में भीषण बारिश के बीच लैंडस्लाइड, 5 लोगों की मौत

केदारनाथ धाम मार्ग पर भारी बारिश के चलते सोनप्रयाग के समीप हुए भूस्खलन में पांच लोगों की मलबे में दबने से मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। पढ़िये डाइनामाइट नयूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 September 2024, 12:35 PM IST
google-preferred

उत्तराखंड : केदारनाथ धाम मार्ग पर भारी बारिश के चलते सोनप्रयाग के समीप हुए भूस्खलन में पांच लोगों की मलबे में दबने से मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

सूचना पर पुलिस, प्रशासन, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ व डीडीआरएफ की ओर से संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाया गया। रेस्क्यू के दौरान देर रात्रि को इस स्थान से 3 व्यक्ति घायल अवस्था में निकाले गये।
यहां पर रात के समय खराब मौसम व लगातार मलबा-पत्थर आने के कारण रेस्क्यू टीमों को अपना कार्य करने में दिक्कतें आयी व रेस्क्यू कार्य रोकना पड़ा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक जनपद पुलिस के स्तर से यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत रात्रि के 06:30 बजे के बाद आवाजाही बिल्कुल बन्द कर दी गयी थी, जो लोग इस समयावधि से पहले गौरीकुण्ड से सोनप्रयाग की ओर चले गये थे, उन लोगों के साथ यह हादसा हुआ।