Uttarakhand: चमोली में भूख हड़ताल के दौरान पूर्व सैनिक की आंदोलनस्थल पर मौत

डीएन ब्यूरो

‘वन रैंक, वन पेंशन’ सहित अन्य मांगों को लेकर यहां भूख हड़ताल पर बैठे एक पूर्व सैनिक की रविवार को आंदोलनस्थल पर ही मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

भूख हड़ताल के दौरान पूर्व सैनिक की मौत
भूख हड़ताल के दौरान पूर्व सैनिक की मौत


गोपेश्वर: वन रैंक, वन पेंशन’ सहित अन्य मांगों को लेकर यहां भूख हड़ताल पर बैठे एक पूर्व सैनिक की रविवार को आंदोलनस्थल पर ही मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पूर्व सैनिक अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत चमोली के जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में एक दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठे थे और इसी दौरान यह घटना हुयी।

चमोली के पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, कलेक्ट्रेट परिसर में भूतपूर्व सैनिकों द्वारा अपनी मांगों को लेकर किए जा रहे प्रदर्शन एवं बैठक के दौरान 56 वर्षीय पूर्व सैनिक शिव सिंह बिष्ट की तबीयत बिगड गयी ।

इसमें कहा गया है कि उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।

लंबे समय से पूर्व सैनिक ‘वन रैंक वन पेंशन’ समेत सोलह सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं।

चमोली जिला पूर्व सैनिक लीग संगठन के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने कहा कि बिष्ट के परिजनों के साथ ही उनके पूरे संगठन के लिए यह दुखदायी वाकया है।










संबंधित समाचार