भगवान बद्री विशाल के दर्शन के लिए नये आदेश जारी, अब केवल ये लोग ही कर सकेंगे दर्शन

डीएन ब्यूरो

देश के चार धामों में से प्रमुख धाम भगवान बद्रीनाथ के दर्शन के लिये प्रशासन द्वारा नये आदेश जारी कर दिये गये हैं। जानिये, अब कौन लोग कर सकेंगे दर्शन..

श्री बद्रीनाथ (फाइल फोटो)
श्री बद्रीनाथ (फाइल फोटो)


गोपेश्वर:  कोरोना संकट के चलते इस बार चार धामों में से प्रमुख धाम भगवान बद्रीनाथ के दर्शन के लिये प्रशासन द्वारा नये आदेश जारी कर दिये गये हैं चमोली की जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया ने बद्रीवि शाल के दर्शनों के लिए नये आदेश जारी किए है, जिसमें दर्शन के लिये श्रद्धालुओं की संख्या को सीमित कर दिया गया है।

प्रशासन के नये आदेशों के मुताबिक इस बार केवल माणा, बामणी और बद्रीनाथ नगर पंचायत के स्थानीय निवासी ही भगवान बद्रीनाथ के दर्शन कर सकेंगे। श्रद्धालुगण सिंह द्वार के अंदर मुख्यद्वार के मचान से ही भगवान के दर्शन कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें | Uttarakhand: चारधाम यात्रा में बना इतिहास, श्रद्धालुओं का आंकड़ा 50 लाख के पार

कोरोना महामारी के चलते उक्त क्षेत्र के लोगों को छोड़कर उत्तराखंड समेत विदेशी पर्यटकों, देश के अन्य राज्यों , उत्तराखंड के अन्य जिलों और स्थानीय चमोली जिले के लोग भी दर्शन नहीं कर सकेंगे।

इस बार बदीनाथ आने वाले उक्त गावों के श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए निशुल्क टोकन मिलेंगे। दर्शन की अनुमति केवल सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक के लिये ही दी गयी है।

यह भी पढ़ें | Badrinath Dham Yatra: जानिये बद्रीनाथ धाम के यात्रा की व्यवस्थाओं की जमीनी हकीकत क्या है










संबंधित समाचार