Uttar Pradesh: पटाखे की दुकानों में लगी आग में झुलसे और दो नाबालिगों की मृत्यु

दिवाली के लिए यहां स्थापित किए गए आतिशबाजी बाजार में लगी आग में झुलसे दो नाबालिग बच्चों की दिल्ली और आगरा में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई जिससे इस घटना में जान गंवाने वालों की संख्या आठ हो गई है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 November 2023, 5:52 PM IST
google-preferred

मथुरा: दिवाली के लिए यहां स्थापित किए गए आतिशबाजी बाजार में लगी आग में झुलसे दो नाबालिग बच्चों की दिल्ली और आगरा में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई जिससे इस घटना में जान गंवाने वालों की संख्या आठ हो गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राया थाने के प्रभारी अजय किशोर ने कहा कि जतिन (15) की आगरा के एक निजी अस्पताल में शुक्रवार की रात में तथा खुशी (12) की दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में शनिवार सुबह मृत्यु हो गई। ये दोनों इस आग में गंभीर रूप से झुलस गये थे।

अभी तक इस घटना में आठ लोगों की मृत्यु हो चुकी है। जिला स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, इस घटना में झुलसे अन्य छह लोगों का दिल्ली और आसपास के जिलों में विभिन्न अस्पतालों में अब भी इलाज चल रहा है।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी नरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि आग को बुझाने में दमकल की तीन गाड़ियों को पौन घंटा लगा। इस आग में 23 में से सात दुकानें पूरी तरह से जलकर खाक हो गई थीं।

No related posts found.